जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर टनकपुर के नई बस्ती और रेलवे वार्ड में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर।

खबर शेयर करें -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर टनकपुर के नई बस्ती और रेलवे वार्ड में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर।

टनकपुर (चम्पावत)। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण चम्पावत के दिशा निर्देश पर नई बस्ती वार्ड नंबर 05 और रेलवे एरिया वार्ड नं 04 में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।टनकपुर के वार्ड नं 05 नई बस्ती में पीएलवी अमित कुमार नें लोगो को श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी दी। इसके अलावा लोगो को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगो को लोक अदालत से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।

टनकपुर के वार नं 04 रेलवे एरिया में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर।

 

रेलवे एरिया वार्ड नं 04 में पल्स ऐनिमिया पखवाड़ा सप्ताह मनाया गया।

टनकपुर। नगर के वार्ड नं 04 रेलवे वार्ड में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया। यहाँ स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य कर्मी सपना कंबोज द्वारा पल्स ऐनिमिया पखवाड़ा सप्ताह मनाया गया। शिविर मे आई गर्भवती महिलाओं को हिमोग्लॉबिंन की जांच, महिलाओ को लगने वाले टीकाकरण के साथ ही नवजात शिशुओ को भी टीके लगाए गए और महिलाओ को नियमित टीके लगवाने, संतुलित आहार, कैल्सियम , आयरन, विटामिन की गोली का वितरण कर जागरूक किया गया। शिविर मे महिला स्वास्थ्य कर्मी सपना कंबोज, पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल, दीपिका भट्ट और किरन गहतोड़ी मौजूद रहीं।

Breaking News

You cannot copy content of this page