टनकपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर।

टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार साक्षरता एवं विधिक जागरूकता का शिविर लगाया गया। जागरूकता शिविर में सामाजिक न्याय, भ्रूण हत्या, कानूनी अपराध, पॉक्सो अधिनियम 2012 , साइबर क्राइम विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

पीएलवी विजेंद्र अग्रवाल के संचालन में आयोजित जागरूकता शिविर में एक्शन ऑफ़ प्लांन फरवरी के तहत बताया कि भ्रूण हत्या कानूनी अपराध है, एवं गर्भवती महिला के गर्भ का लिंग परीक्षण करने पर डॉक्टर और कराने वाले दोनों को सजा मिल सकती है । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज की बालिका किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है । हमारे देश की बालिका अपनी प्रतिभा के बल पर संपूर्ण विश्व में नाम रोशन कर रही है।

पीएलवी हरिश्चंद्र गौड़ ने पॉक्सो अधिनियम 2012 पर प्रकाश डालते हुए बताया की महिलाएं किस प्रकार अपने अधिकारों का प्रयोग कर अपना बचाव कर सकती हैं, एवं पीड़ित महिलाओं को किस प्रकार मुआवजा प्राप्त हो सकता है । पीएलवी राधिका अधिकारी ने अपनी कविता के माध्यम से बालिकाओं को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया एवं साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का किस प्रकार उपयोग कर अपना बचाव कर सकती है । पीएलवी किरन गहतोड़ी द्वारा सामाजिक न्याय विषय पर बताया की आवश्यकता पड़ने पर 2009 में इसका गठन किया गया और जाति, धर्म, लिंग, के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का व्यवहार नहीं किया जा सकता कानून की दृष्टि में सभी समान है और सबको समान न्याय प्राप्त करने का अधिकार है ।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बनबसा से टनकपुर तक बाइक रैली निकाली गई एवं लोगों को हेलमेट पहनना ट्रैफिक नियमों का पालन करने एवं नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया, सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में टनकपुर कोतवाली के प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा, पुलिस चौकी बूम के प्रभारी ओमप्रकाश, पुलिस चौकी ठूलीगाढ़ के प्रभारी राकेश कठायत, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का नेतृत्व किया गया । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य बिंदु चंद, विधिक विभाग की अध्यापिका रेणु शैल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Breaking News

You cannot copy content of this page