लायंस क्लब का भव्य दीपावली मेला तीसरे और अंतिम दिन आर्केस्ट्रा के कलाकारों के म्यूजिकल कार्यक्रमो एवं लकी ड्रा के साथ हुआ संपन्न, अगले वर्ष सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाने का किया ऐलान।

खबर शेयर करें -

लायंस क्लब का भव्य दीपावली मेला तीसरे और अंतिम दिन आर्केस्ट्रा के कलाकारों के म्यूजिकल कार्यक्रमो एवं लकी ड्रा के साथ हुआ संपन्न, अगले वर्ष सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाने का किया ऐलान।

➡️ तीन दिन लगातार दीपावली मेले में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता का उमड़ा हुजूम.

➡️ स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने को मिल रहा हैं मंच.

➡️ मेले के तीसरे दिन सीओ वंदना वर्मा ने किया दीप प्रज्वलित, आर्केस्ट्रा टीम ने दी धमाकेदार प्रस्तुति, स्थानीय बाल कलाकार यश ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर.

➡️ अगले वर्ष मेले की सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाने का लायन्स परिवार ने किया ऐलान.

टनकपुर (चम्पावत)। लायंस क्लब द्वारा आयोजित 24वें लायन दीपावली मेले के तीसरे दिन दिल्ली के टीवी कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया गया। लायन्स क्लब के 24 वे भव्य दीपावली मेले के तीसरे दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, उन्होंने अपने संदेश मे क्षेत्र की जनता को अपने पूर्ण सहयोग की बात की एवं समस्त नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी। लायंस क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल एवं लायन लेडी मनी छतवाल द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर सीओ टनकपुर को सम्मानित किया गया ।

लायन्स क्लब के मेला चेयरमैन लायन रचित मेहरोत्रा ने नगरवासियों नगर पालिका प्रशासन, इलेक्ट्रोनिक. प्रिंट, सोशल एवं डिजिटल मीडिया, सभी दानदाताओं एवं टनकपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। पुलिस प्रशासन द्वारा मेले को आयोजित करने मे पूर्ण सहयोग दिया गया। दर्शको द्वारा मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों एवं झूलो का आनन्द लिया गया ।

इस अवसर पर दानदाता स्वास्तिक अस्पताल खटीमा से डा विवेक अग्रवाल, बतरा हेल्थ केयर खटीमा से डा. मनोज बत्रा, राजस्थान मार्बल से राजेन्द चौधरी, महेश सिंह, अंकित पाण्डे, ब्लू माउन्टेन स्कूल की प्रधानाचार्या आभा चंद, किच्छा से मनोज गोयल आदि उपस्थित रहे एवं सभी दानदाताओ को स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया । साइबर सेल के प्रभारी बीएल कुशवाहा ने दर्शको को साइबर अपराध से बचने हेतु सुझाव देकर जागरूक किया।

Breaking News

You cannot copy content of this page