जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी परिवार के चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मीठा कर चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

खबर शेयर करें -

जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी परिवार के चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मीठा कर चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

टनकपुर (चम्पावत)। जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी की होनहार छात्रा कु कोमल का सिंचाई विभाग उत्तराखंड में ड्राफ्ट मैन पद पर एवं छात्र प्रमोद कुमार का परिवर्तन सिपाही RTO , छात्रा मानवी टम्टा परिवर्तन सिपाही R TO, सुजल सरन का चयन आईआईएम रोहतक, करन सिंह महर स्केलर फारेस्ट वन निगम, मुकेश बिष्ट ( आइटीबीपी), बबलू सिंह ( आइटीबीपी), विपिन विश्वकर्मा (आइटीबीपी), प्रियांशु बोहरा (CRPF), अमित राठौर (CISF), अमन मौर्य (आइटीबीपी), मोहित जोशी (CRPF), हिमांशु तिवारी (आइटीबीपी), काजल तिवारी (आइटीबीपी ), अनिल सिंह महर (आइटीबीपी), अखिल रैंसवाल (आइटीबीपी), नवल कर्नाटक (आइटीबीपी), सौरभ सिंह बोहरा (आइटीबीपी), पायल बोहरा (आइटीबीपी), मुकेश कुमार (आइटीबीपी), सौरभ जोशी (CISF), निशा भण्डारी (आइटीबीपी), गौरव पगंरिया (आइटीबीपी), राजा यादव (प्रांतीय रक्षक दल युवा कल्याण), शंशाक रावत (CRPF), वीरेंद्र प्रसाद (आइटीबीपी), दीपक गुप्ता (आइटीबीपी), शांति जोशी (एलटी सहायक अध्यापक), प्रमोद कुमार (पर्वतन सिपाही RTO), राहुल राय (भारतीय आर्मी अग्निवीर), आकांशा नायक डी.एल प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा 2022-2023), ललित सिंह बोहरा (भारतीय आर्मी अग्निवीर), रोहित भट्ट (क्लर्क नैनीताल डिस्टिक बैंक) और अंकिता भट्ट का क्लर्क उधम सिंह नगर डिस्टिक बैंक मे चयन होने पर जिए पहाड़ सिटीजन समिति सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के लगभग 75 छात्र छात्राएं विभिन्न विभागों में अपनी सेवा दे रहे है

छात्र छात्राओं के चयन में रोहिताश अग्रवाल, अमित जोशी बिटु, मुन्नी नेगी, दरबान सिंह मेहरा, नवीन पाण्डेय, देवेन्द्र बोहरा, बिपिन पाण्डेय, भुवन सिंह कठायत, कपिल भार्गव भजन गायक, पूर्व चैयरमेन हर्षवर्धन सिंह रावत, पूर्व चैयरमेन लक्ष्मी पाण्डेय, सूरज बोहरा, नीरज जोशी, विशाल नेगी आदि लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page