टनकपुर के बंगाली कालोनी की भूमि नगर पालिका परिषद को हस्तान्तरित किये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों नें सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के बंगाली कालोनी की भूमि नगर पालिका परिषद को हस्तान्तरित किये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों नें सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के बंगाली कालोनी वार्ड नं 03 की वन भूमि नगर पालिका परिषद को हस्तान्तरित किये जाने की मांग को लेकर वार्ड वासियों नें सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी जेएस नेगी को सौंपा।

मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन के मुताबिक बंगाली कालोनी के निवासी विगत 30-40 वर्षों से उक्त जगह पर अपना झाला बनाकर रहते आ रहे हैं। उन्होंनें कहा हमारे पास आधार कार्ड, राशनकार्ड, पानी-बिजली कनेक्शन हैं, और हम सभी लोग सरकार बनाने में अपने मतदान का उपयोग करते आ रहे हैं। लेकिन हमारी जगह को अब तक नगर पालिका को हस्तान्तरित नहीं किया गया हैं। इसके सम्बन्ध में लगातार समय समय पर शासन को अवगत कराया जा चुका हैं।लेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। उन्होंनें कहा वन विभाग द्वारा उक्त जगह को अपना बताया जाता है, जिस कारण हम पक्के मकान भी नहीं बना पाते हैं और हमें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा हैं। इसके अलावा बरसात, धूप आदि से बचनें का भी हमारे पास कोई इंतजाम नहीं हैं। उन्होंनें सूबे के मुखिया से उपरोक्त भूमि को नगर पालिका को हस्तान्तरित किये जाने की मांग की हैं।

इस दौरान सभासद दिलदार अली के अलावा सुकुमार राय, जगदीश, मनोज सागर, उर्मिला, शिव कुमार, बबलू, पंकज सरकार, बबलू, प्रदीप, मुकेश, मुन्नी देवी, राधा, तेजा, विक्रम राय, अशोक हलदार, बसंती दास, सूरज शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page