टनकपुर में ब्लड बैक, डायलेसिस और एम्बुलेंस की मांग को लेकर स्थानीय लोगों नें मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किये जाने की मांग को लेकर वार्ड नं तीन के लोगों नें सामाजिक कार्यकर्ता रवि शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को सौंपा। जिसमें उन्होंनें नगर में ब्लड बैंक, डायलसिस और एम्बुलेंस सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।
ज्ञापन के मुताबिक टनकपुर पहाड़ और मैदान का सेंटर है। आये दिन पर्वतीय मार्गो में दुर्घटनाये घटित होती रहती है। इसलिए यहाँ पर ब्लड बैंक होना अति आवश्यक है। इसके अलावा टनकपुर में अधिकांशतः निम्न और माध्यम तबके के लोग निवास करते है। वहीं नेपाल सीमा से लगा होनें के कारण नेपाली मरीजो का आवागमन भी लगा रहता है। इसलिए यहाँ पर डायलेसिस सेंटर , ब्लड बैंक और एम्बुलेंस का होना नितांत आवश्यक है, और स्वास्थ्य सुविधाओं का चुस्त दुरुस्त होना जरुरी है। उन्होंनें सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किये जाने की मांग की है।
इस दौरान रवि शर्मा के अलावा राम बहादुर बोध सिंह, राजीव यादव, चुनने खा, सायरा बानो, सुवना, रेशमा, सकीना, तरन्नुम, लक्ष्मण राम, रमेश, राम स्वरुप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।