टनकपुर में रेलवे के अतिक्रमण अभियान से राहत दिलाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में रेलवे के अतिक्रमण अभियान से राहत दिलाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

टनकपुर (चम्पावत)। रेलवे के अतिक्रमण अभियान से राहत दिलाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय संभावित प्रभावितों ने जिला अधिकारी नवनीत पाण्डे और मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल को बुधवार की शाम लगभग पांच बजे ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने रेलवे द्वारा चलाए जाने वाले अतिक्रमण अभियान में राहत दिलाए जाने की मांग की है।

दोनो ही अधिकारियों को सौपे गए ज्ञापन में प्रभावितों ने कहा हम लोग विगत पचास से साठ वर्षों से मुख्य सड़क के किनारे अपनी दुकान बनाकर छोटा मोटा कारोबार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे है, वही पर हमारे मकान है जिसकी छत के नीचे हमारा परिवार गुजर बसर कर रहा है। लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा बार बार हमे हटाने का नोटिस देकर लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा हम सभी के द्वारा नगर पालिका परिषद को मकान और दुकान का टैक्स अदा किया जाता है, इसके अलावा पानी और बिजली के कनेक्शन संबंधित विभागों के लगे हुए है। जिनके दस्तावेज हमारे पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा रेलवे के तुगलकी फरमान से स्थानीय जनता में भय का माहौल बना हुआ है। अतिक्रमण के नाम पर घर व दुकानों को तोड़ने की स्थिति में उनके परिवारों के सम्मुख रोजी रोटी एवं रहने को आवास का संकट गहरा जायेगा। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर प्रभावितों को राहत दिलाए जाने की मांग की है।

इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दीपचंद पाठक, आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, दिलदार अली, रामकिशोर कश्यप, गौरव गुप्ता, रविंद्र प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page