टनकपुर के बस स्टेशन के रोड से मीठ, मछली और मुर्गे की दुकानों को हटाये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों नें एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को स्थानीय लोगों व दूकानदारों नें एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंनें मुख्य मार्ग बस स्टेशन रोड पर नियमों के विपरीत खोली गयी मुर्गा मीठ, मछली की दुकानों को हटाये जाने की मांग की हैं। उन्होंनें कहा नगर पालिका द्वारा इन सभी को मीठ मार्केट में दूकान खोलने के लिए लाइसेंस दिया गया हैं, लेकिन तमाम लोगों नें बस स्टेशन रोड पर मुख्य मार्ग पर नियमों के विपरीत दुकाने खोल रखी हैं। जिस कारण आस पास के लोगों के अलावा माँ पूर्णागिरी धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।
ज्ञापन के मुताबिक धार्मिक नगरी होनें के कारण मुख्य मार्ग से हजारों की तादात में तीर्थयात्रियों का आवागमन होता हैं। मीठ मछली की दुकानों में खुले में बिकने वाले मांस, मछली से उठती दुर्गन्ध से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाये आहत होती हैं। इसके अलावा गंदगी होनें के कारण दुकानो के आस-पास आवारा कुत्ते, जानवर आदि मडराते है। जिस कारण दुर्घटनाओ की आशंका भी बनी रहती हैं। वहीं गंदगी के कारण आने जाने वालों को मुँह में रुमाल लगाकर गुजरने पर विवश होना पड़ता हैं, आस पास के व्यापारियों का भी कारोबार चौपट हो रहा हैं। इस लिए तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाये, दुर्घटनाओ की आशंका और स्थानीय व्यापारियों के कारोबार को ध्यान में रखते हुए इन दुकानों को जनहित में यहाँ से हटवाकर मीठ मार्केट में शिफ्ट कराने की कार्यवाही करें।
एसडीएम को दिए गये ज्ञापन में अंकुर राठौर, मोहन सिंह चौहान, महेश शर्मा, विकास कुमार, शादाब, अजीत कुमार, अवधेश जायसवाल, शाहिद, धर्मवीर, नीरज सिंह, रामसरन, शुभम कुमार सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं