खनन में होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर माँ शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम टनकपुर को सौंपा।

खबर शेयर करें -

खनन में होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर माँ शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम टनकपुर को सौंपा।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर की शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम से खनन कार्य लगभग शुरू होनें के मुहाने पर है। ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण समस्याओ को लेकर यूनियन चिंतित है। जिनके समाधान को लेकर अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में वाहन स्वामियों व यूनियन पदाधिकारियों नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा, जिसमें तीन मुख्य समस्याओ का निदान किये जाने की मांग की है। यूनियन नें शारदा नदी से खनन निकासी जल्द शुरू कराये जाने की मांग की है। उन्होंनें कहा खनन शुरू न होनें से टनकपुर बनबसा क्षेत्र में लगभग हजारों परिवार बेरोजगारी के कगार पर खड़े है। टनकपुर क्षेत्र में मात्र रोजगार का हिस्सा सिर्फ खनन है। जिससे टनकपुर बनबसा के हजारो परिवारों के साथ -साथ बाजार में फर्क पड रहा है। चम्पावत जिले के सीम चूका की अपेक्षा शारदा खनन में रॉयल्टी की दर अधिक ली जाती है। जिस कारण शारदा नदी से खनन करने वाले वाहनों को नुकसान उठाना पड़ता है। एक जिले में रायल्टी की दर एक सामान किये जाने की उन्होंनें मांग की है। उन्होंनें कहा शारदा खनन में चलने वाले वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य किया गया हैं, जो चिन्ता का विषय बना हुआ है। क्योकि शारदा नदी में जहाँ खनन होता है, वह क्षेत्र बॉर्डर एरिये के नजदीक है, जिस कारण नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। वहीं शारदा खनन में चलने वाले वाहन 15 साल से भी ज्यादा पुराने है। जो वाहनों की संख्या का लगभग 90 प्रतिशत है। जिनमें शक्तिमान वाहनों की भी संख्या अधिक है। जिसमें जीपीएस लगाना बहुत मुश्किल है। उन्होंनें खनन वाहनों में जीपीएस की छूट दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी और तमाम वाहन स्वामी मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page