नगर पंचायत बनबसा में विकास कार्य ठप, वार्ड नं 07 के सभासद मनोज कुमार ने अपनी ही पंचायत के विरोध में अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौप जताया आक्रोश।
बनबसा (चम्पावत)। मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद नगर पंचायत बनबसा के वार्ड नं० 07 में विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड नं० 07 के सभासद मनोज कुमार कश्यप ने अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए कई गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया।
सभासद ने ज्ञापन में बताया कि पिछले तीन महीनों से वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कर्मचारियों की लापरवाही, बिजली पोल और स्ट्रीट लाइट्स की अनुपलब्धता, बोर्ड बैठक में स्वीकृत कार्यों पर अमल न होने, नालियों की गलत दिशा में निकासी और गंदगी की समस्या को प्रमुखता से उठाया। साथ ही, वार्ड में सफाई कर्मियों की कमी और टूटे हुए उपकरणों के उपयोग पर भी नाराज़गी जताई।
सभासद का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा हर बार वित्तीय अभाव का हवाला दिया जाता है, लेकिन मौजूदा संसाधनों के उपयोग और मरम्मत कार्यों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि यदि नई योजनाएं नहीं लाई जा सकतीं, तो कम से कम बुनियादी सुविधाएं और मरम्मत कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं।
इस मुद्दे ने एक बार फिर से राज्य की सत्ता में बैठे प्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या मुख्यमंत्री की विधानसभा में भी आम नागरिकों की आवाज अनसुनी रह जाएगी। ये एक बड़ा सवाल है।