नशे के कारोबार और नशेड़ियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर टनकपुर के सभासदों नें पुलिस कप्तान को सौपा ज्ञापन।
चम्पावत। नशे की तस्करी और नशेड़ियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर टनकपुर नगर पालिका परिषद के सभासदों नें पुलिस कप्तान अजय गणपति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंनें नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे धकेलने की मांग की है।
वरिष्ठ सभासद हसीब अहमद के नेतृत्व में पुलिस कप्तान अजय गणपति को सौपे गये ज्ञापन में सभासदों नें कहा टनकपुर के नगर और ग्रामीण क्षेत्र में नशे का प्रचलन और इसकी तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम नशे के सौदागरो को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन सुरसा के मुँह की तरह इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रहीं है। जिस पर रोक लगाने और युद्ध स्तर पर कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है।
इस दौरान सभासद हसीब अहमद के अलावा वकील अहमद, दिलदार अली, सब्या बाल्मीकि, चर्चित शर्मा, बबीता वर्मा, पूर्व सभासद योगेश पाण्डेय व कपिल उप्रेती मौजूद रहें।