प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत चयनित राजी जनजाति ग्राम खिरद्वारी में IECके तहत लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही किया गया समाधान।
चम्पावत। पीएम जनमन योजना अंतर्गत चयनित राजी जनजाति ग्राम खिरद्वारी मे IEC केम्पन के अंतर्गत जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में समाज कल्याण, चिकित्सा, राजस्व, ग्राम विकास, बाल विकास, प्रोवेशन के कर्मचारी 10 किलोमीटर दुर्गम मार्ग से पैदल यात्रा कर राजी लोगो बीच पहुँचे। वहां आयोजित कार्यक्रम मे PM जनमन योजना के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण किया गया।
समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह सामंत, बीडीओ कविंद्र सिंह रावत, ग्राम विकास अधिकारी जीवन गिरी, कानूनगो एसके उनियाल, पटवारी ऋषभ कुमार, समाज कल्याण विभाग से जितेंद्र चंद, दीपक गहतोड़ी, बाल विकास कार्यालय से योगेश पुनेठा, दीपक सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।