जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नमामि गंगे के तहत जिला गंगा समिति की बैठक, दिए आवशयक निर्देश।

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नमामि गंगे के तहत जिला गंगा समिति की बैठक, दिए आवशयक निर्देश।

चम्पावत। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति नवनीत पांडे ने जिला कार्यालय सभागार में नमामि गंगे के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक ली। बैठक में पूर्व दिए गए निर्देशों के क्रम में कृत कार्रवाई पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका तथा नगर पंचायत से संबंधित अधिकारियों को सीवरेज व बायो मेडिकल निस्तारण, अतिक्रमण हटाना, ठोस कूड़ा निस्तारण तथा जैव चिकित्सा अवशिष्ट निस्तारण पर गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रदूषण करने वाले होटलो को नोटिस भेजने तथा उसकी रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाओ को कूड़े के सही निस्तारण के संबंध में जागरूकता अभियान चलाये जाने तथा नगर में जहां-तहां कूड़े फेके जाने वालों पर चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को आयोजित गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सीवरेज व कूड़ा निस्तारण, नगर पालिका का ठोस कूड़ा निस्तारण, नदियों के किनारे खनन, जैव चिकित्सा अवशिष्ट, नदी तट पर अतिक्रमण, जल गुणवत्ता सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग 3 दिन के भीतर अपने-अपने विभाग से संबंधित किए गए कार्यों की अनिवार्य रूप से रिपोर्ट प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों द्वारा बायोमेडिकल वेस्टेज का निस्तारण नगर पालिका के कूड़े में ना किया जाए। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों व क्लीनिकों से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेेंट वैज्ञानिक तरीके से हो यह सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा जल संस्थान को संयुक्त रूप से जल की स्वच्छता की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद में अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र चालू हालत में है या नहीं इस हेतु भी संयुक्त निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि कूड़ा कलैक्शन वाहन हमेशा चालू अवस्था में रहे ताकि जनपद में गंदगी ना फैले। उन्होने स्पष्ट किया कि स्वच्छता के संबंध में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, एसडीओ वन प्रशंसा टम्टा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत अशोक कुमार वर्मा, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल युनुस, अधिशासी अभियंता पेयजल जल निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page