खबर अपडेट – राष्ट्रीय राजमार्ग 09 टनकपुर से चंपावत के मध्य शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को भी भारी वाहनों के लिए पूरे दिन तथा हल्के वाहनों के लिए प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

खबर शेयर करें -

खबर अपडेट – राष्ट्रीय राजमार्ग 09 टनकपुर से चंपावत के मध्य शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को भी भारी वाहनों के लिए पूरे दिन तथा हल्के वाहनों के लिए प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने अवगत कराया कि गुरुवार को स्वाला में सुबह से ही एन एच द्वारा बंद सड़क से मलवा हटाने का कार्य करते हुए दोपहर बाद छोटे वाहनों हेतु आवागमन सुचारू किया गया। गुरुवार को पहाड़ी की ओर 6 मीटर चौड़ाई में मलवा हटाया गया।

जिलाधिकारी नें अवगत कराया कि एन एच अंतर्गत स्वाला किलोमीटर 106.300 जो अतिसंवेदनशील स्थल है उसमें लगातार पहाड़ी से मलवा गिरने के कारण यातायात अवरुद्ध हो जा रहा है, यहां से लगातार मलवा हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को भी एन एच द्वारा उक्त स्थान में 7 मशीनों के माध्यम से मलवा हटाने का कार्य देर सायं तक किया गया,शुक्रवार को भी यह कार्य जारी रहेगा,ताकि सुरक्षात्मक रूप से आवागमन हो। इस कार्य को प्राथमिकता से कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शुक्रवार 20 सितंबर को भी सुबह से ही मार्ग को खोलने का कार्य किया जाएगा आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को भी भारी वाहनों हेतु पूरे दिन तथा हल्के वाहनों के लिए प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चंपावत से टनकपुर के मध्य आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।

सड़क मार्ग न खुलने की स्थिति में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से पूर्व अवगत करा दिया जाएगा। भारी वाहनों हेतु स्थिति अनुकूल होने पर अवगत कराया जाएगा। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।इस संबंध में जिलाधिकारी ने एन एच, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page