पालिकाध्यक्ष पद पर टनकपुर में नौ और बनबसा में पांच उम्मीदवारों नें ठोंकी ताल, रोमांचक मुकाबले के बन रहें हैं आसार।
टनकपुर (चम्पावत)। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से विपिन कुमार वर्मा, कांग्रेस से हेमा वर्मा, बसपा से मो0 उमर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा बिहारी लाल, मो हारून ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया, शैलेन्द्र नाथ और नासिर अली नें कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय नामांकन किया तो वहीं वहीं विनोद सिंह विष्ट नें भाजपा से बगावत का परचम लहराने के बाद आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी गंगा गिरी गोस्वामी रविवार को नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं। टनकपुर के कुल 11 वार्डो के लिए सोमवार को 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इससे पहले रविवार को 18 प्रत्याशी सभासद पद हेतु नामांकन करा चुके हैं।
बनबसा नगर पंचायत क्षेत्र से सोमवार को भाजपा से रेखा देवी, कांग्रेस से वीरेंद्र कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सनी वाल्मीकि, सानू वाल्मीकि ने नामांकन दाखिल किया है। रविवार को मिंटू कुमार अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल कर चुके थे।
इसके अलावा बनबसा के कुल 7 वार्डो के लिए सोमवार को 22 प्रत्याशियों ने सभासद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं रविवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
टनकपुर में वार्ड नं 01 से 05, वार्ड 02 से 07, वार्ड 03 से 05, वार्ड 04 से 03, वार्ड 05 से 03, वार्ड 06 से 05, वार्ड 07 से 05, वार्ड 08 से 03, वार्ड 09 से 04, वार्ड 10 से 02 और वार्ड 11 से 02 लोगों नें तथा बनबसा के वार्ड नं 01 से 02, वार्ड 02 से 05, वार्ड 03 से 05, वार्ड 04 से 04, वार्ड 05 से 02, वार्ड 06 से 03 और वार्ड नं 07 से तीन प्रत्याशियों नें नामांकन किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा के साथ चंपावत विधानसभा के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल प्रदेश सचिव विमला सजवान, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश राम, नगर अध्यक्ष श्रीमन गुप्ता, ईश्वरी प्रसाद के अलावा अन्य समर्थक तथा भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार व रेखा देवी के साथ भाजपा के जिला महामंत्री पूरन महरा, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत, किरन देवी, किरन गहतोड़ी,कलावती कापड़ी सहित अन्य भाजपा नेता और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।