टनकपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ तीन दिवसीय राष्ट्रीय राफ्टिंग(डेमो) प्रतियोगिता का आगाज, दोनों देशों के अधिकारी भी रहे मौजूद, उत्तराखंड की महिला टीम नें पहले ही दिन रचा इतिहास।
टनकपुर (चम्पावत)। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत प्रथम दिन चंपावत के टनकपुर के चरण मंदिर से शुरू हुई राफ्टिंग प्रतियोगिता बूम मंदिर में समाप्त हुई। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अवसर पर मित्र देश नेपाल के कंचनपुर जिले के जिल्लाधिकारी नारायण प्रसाद सपकोटा तथा पुलिस अधीक्षक कंचनपुर चक्रराज जोशी शामिल होकर गदगद हुए। वहीं देश भर से आए खिलाड़ियों ने चंपावत के साथ साथ पूरे उत्तराखंड की संस्कृति को देखकर यहाँ के रहन सहन व प्राकृतिक सौन्दर्य की जमकर सराहना की। उत्तराखंड की पहचान छोलिया नृत्य तथा स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया। टनकपुर की काली नदी में 3 दिन राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के अलग अलग प्रदेशो से खिलाड़ी पहुंच रहें हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली यह बेहद गर्व की बात है और राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता जनपद चंपावत में होना हमारे लिए और भी अधिक गौरव व सौभाग्य की बात है। राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता 08 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 8 राज्यों के 85 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रहीं हैं। जिसमें महिला, पुरुष और मिक्स ग्रुप शामिल हैं। यहां आयोजन होने से देश भर के खिलाड़ी हमारी संस्कृति को जानेंगे एवं चंपावत की सांस्कृतिक पहचान भी बढ़ेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चंपावत अपनी सांस्कृतिक पहचान के लिए अलग मायने रखता है, ऐसे में राष्ट्रीय खेल जैसे आयोजन यहां होने से चंपावत के पर्यटन एवं संस्कृतिक रूप को पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी प्रतिभागी अपना अच्छा प्रदर्शन करें एवं एक सकारात्मक भावना से प्रतियोगियों में प्रदर्शन करें।
38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत को डेमो राफ्टिंग का प्रथम दिन प्रातः 9:00 बजे से मेन और वुमन की स्प्रिंट और मिक्सड राफ्टिंग काकड़ घाट से बूम मंदिर तक हुई। उसके बाद अपराह्न 2 बजे डाउन रिवर की मेन और वुमेन प्रतियोगिता चरण मंदिर से बूम मंदिर तक हुई। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी कंचनपुर नेपाल, जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक, चंपावत अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक कंचनपुर नेपाल चक्रराज जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया तथा सभी को शुभकामनाएं दी।
निर्णायक टीम में प्रेसिडेंट इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रशान्त कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मिर, चीफ फिनिश जज, जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया रहे।जिलाधिकारी कंचनपुर नेपाल, जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक, चंपावत अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक कंचनपुर नेपाल चक्रराज जोशी ने विजेता टीमो को मेडल पहनाकर मौली प्रदान किया। जिसमें पुरुष डाउन रीवर में गोल्ड मेडल कर्नाटक टीम ने जीता, रजत पदक एसएसबी ने तथा कांस्य पदक आंध्र प्रदेश की टीम ने जीता। वहीं महिला डाउन रीवर में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड कर्नाटक ने जीता, द्वितीय स्थान पर रहकर रजत पदक उत्तराखंड ने जीता तथा तृतीय स्थान पर रहकर चंडीगढ़ ने कांस्य पदक अपने नाम किया। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने पड़ोसी देश नेपाल से आए कंचनपुर के जिल्लाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने के उपलक्ष्य में स्मृति चिह्न प्रदान किया।
इस अवसर पर सेक्रेटरी जनरल इंडियन ओलंपिक कमेटी डॉ डीके सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी स्थानीय जनता तथा अन्य लोग उपस्थिति रहे।