शुक्रवार को बनबसा के बमनपुरी से शिव भक्त जल लेने पहुंचेंगे टनकपुर के शारदाघाट, फिर वहां से पैदल शुरू होंगी कावड़ यात्रा
बनबसा (चम्पावत)। शुक्रवार को मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल एवं बमनपुरी भूमिया मंदिर कमेटी के संयुक्त सहयोग से विशाल भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी ग्राम प्रधान बमनपुरी भावना नेगी से प्राप्त हुई। ग्राम प्रधान भावना नेगी नें बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल एवं बमनपुरी भूमिया मंदिर कमेटी के संयुक्त सहयोग से शुक्रवार को विशाल भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कल शुक्रवार दिनांक 2 अगस्त को समस्त कावड़िये टनकपुर के शारदा स्नान घाट पहुंचेंगे, जहां पर पूजा अर्चना करने के बाद पैदल कावड़ यात्रा प्रारंभ की जाएगी। जिसका प्रथम पड़ाव बिचई, दूसरा पड़ाव शिवमंदिर मिलिट्री कैंट, तीसरा पड़ाव पूर्णागिरि मंदिर बनबसा एवं अंतिम पड़ाव बमन पुरी भूमिया मंदिर होगा। जहां पूजन एवम जलाभिषेक के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जा जायेगा । उन्होंनें समस्त शिव भक्तों से शुक्रवार सावन माह की विशेष चतुर्दशी को प्रातः 5:00 बजे पूर्णागिरि मंदिर बनबसा बस स्टैंड पर एकत्रित होकर शारदा स्नान घाट टनकपुर पहुंचकर कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।