गंगा दशहरा पर सामाजिक कार्यकर्त्ता दीपक सक्सेना ने अपनी टीम के साथ माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले भक्तो के लिए शर्बत और प्रसाद का किया वितरण
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता दीपक सक्सेना ने अपनी टीम के साथ माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले भक्तो के लिए शर्बत और प्रसाद का वितरण किया । जिसमें उनके साथियो ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।दीपक सक्सेना व उनके साथियों ने मिलकर गंगा दशहरा के दिन पूर्णागिरी के भक्तगणो के लिए शारदा घाट पर हलवे चने का प्रसाद और ठंडा शर्बत वितरण किया । दूसरी ओर हिंद भक्त परिवार के सदस्यो ने भी शारदा घाट पर हलवे चने का प्रसाद और ठंडा शर्बत वितरण किया ।
इस दौरान शिवम् सिंह, गौरव जोशी, सोनू सक्सेना,युवराज् शर्मा, भरत सक्सेना , शुभम सक्सेना, राम सक्सेना ,विपिन श्रीवास्तव, राज सक्सेना , निखिल कश्यप , तुषार ,शनि शर्मा , राहुल, अनीता यादव शामिल रहे।