खटीमा – महाशिवरात्रि को मुख्यमंत्री करेंगे भव्य मेले का शुभारम्भ, चकरपुर वनखंडी महादेव मंदिर समिति ने प्रशासन व दुकानदारों के साथ की बैठक।

खबर शेयर करें -

महाशिवरात्रि को मुख्यमंत्री करेंगे भव्य मेले का शुभारम्भ, चकरपुर वनखंडी महादेव मंदिर समिति ने प्रशासन व दुकानदारों के साथ की बैठक।

चकरपुर। बुधवार को चकरपुर के वनखंडी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले का सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे। 12 दिवसीय मेले में दूर दराज के तमाम दुकानदार यहाँ पर आकर अपनी दुकाने लगाते हैं, प्रतिदिन लगभग बीस से पच्चीस हजार भक्त यहाँ आकर महादेव के चरणों में शीश नवाते हैं। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर समिति नें दूकानदारों व प्रशासन के साथ बैठक का आयोजन कर मेला संचालन की रुपरेखा तय की।

हर वर्ष महाशिवरात्रि को लगने वाले सुप्रसिद्ध मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु व्यवस्थाओं व सुरक्षा को लेकर मंदिर समिति द्वारा तहसीलदार वीरेंद्र सजवान एवं चकरपुर चौकी इंचार्ज विकास कुमार की मौजूदगी में दुकानदारों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट ने मंदिर की पवित्रता बनाएं रखने व शांतिपूर्ण तरीके से मेले को संपन्न किये जाने हेतु दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने बताया हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में चकरपुर स्थित बनखंडी मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल से यहाँ प्रति दिन 25 हज़ार से अधिक भक्त जहाँ दर्शन करने व भव्य मेले का आनंद उठाने पहुंचते है। जिनकी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर दुकानदारों और प्रशासन के साथ बैठक की गई, भव्य मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर किया जाएगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page