टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर बाईक की टक्कर से बाईक चालक सहित दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर, किया हायर सेंटर रेफर।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार की रात लगभग 9-30 बजे टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के ग्राम नायकगोठ के टीजी नं 04 के नजदीक बाईक की टक्कर से चालक सहित दो लोग बुरी तरह जख़्मी हो गये। जिन्हें आपातकालीन वाहन 108 द्वारा टनकपुर के उपजिला अस्पताल लाया गया। जिनमे एक की हालत गंभीर होनें पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। इस आशय की जानकारी डॉ मो0 उमर से प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग 9-30 बजे टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर टीजी नं 04 के नजदीक टनकपुर को आ रहीं बाईक की टक्कर से पैदल जा रहें 70 वर्षीय हयात सिंह पुत्र गौरी सिंह निवासी ग्राम नायकगोठ टनकपुर जिला चम्पावत घायल हो गये, वही बाईक चालक 18 वर्षीय गौरव सक्सेना पुत्र सोनू सक्सेना निवासी ग्राम नया गोठ टनकपुर जिला चम्पावत भी घायल हो गया। दोनों घायलों को 108 वाहन से टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। डॉ मो0 उमर नें बताया सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया, जिनमे बुजुर्ग 70 वर्षीय हयात सिंह की गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया वही गौरव सक्सेना का उपचार जारी है।
घायलों का उपचार करने वाली मेडिकल टीम में डॉ मो0 उमर के अलावा अर्जुन शर्मा, एम्बुलेंस चालक मुकेश कुमार, फार्मेसिस्ट प्रमोद भट्ट के अलावा स्टॉफ नर्स मौजूद रहीं।