पवित्र छड़ी यात्रा 35 वें दिन माँ पूर्णागिरी के दर्शनों के बाद पहुंची टनकपुर, शारदा घाट में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई।

खबर शेयर करें -

पवित्र छड़ी यात्रा 35 वें दिन माँ पूर्णागिरी के दर्शनों के बाद पहुंची टनकपुर, शारदा घाट में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई।

टनकपुर (चम्पावत)। श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा की ओर से निकाली गई पवित्र छड़ी यात्रा 35 वें दिन माँ पूर्णागिरी की यात्रा करने के उपरांत टनकपुर के शारदा घाट पहुंची, जहाँ मुख्यमंत्री ने धामी ने यात्रा दल को बधाई दीं। यात्रा का समापन 27 अक्टूबर को बागेश्वर होते हुए माया देवी मंदिर में होगा।

श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा द्वारा संचालित उत्तराखंड के समस्त पौराणिक तीर्थ की यात्रा के लिए निकली पवित्र छड़ी यात्रा शुक्रवार को माँ पूर्णागिरी के पवित्र धाम में पूजा अर्चना को पहुंची। हिमालय पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरि, महामंडलेश्वर कंचन गिरि, श्री महंत पुष्कर राजगीरी श्री महंत पशुपति गिरि, श्री महंत कुश पुरी, महंत आकाश गिरि थानापति महंत रतन गिरि के नेतृत्व में नागा संन्यासियों का जत्था हर हर बम बम महादेव का उद्घोष करते हुए यात्रा के समापन की ओर बढ़ रहा हैं।

यहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सामंत, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, राजेंद्र कुंवर, राजीव चौहान, धीरज शर्मा, दीपक शर्मा, राजीव बत्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page