मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के 49 वें जन्म दिन पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा ग्राम गेंडाखाली व चिलियाघोल में किया गया कम्बलों का वितरण,सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी।
टनकपुर (चम्पावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 49 में जन्मदिन पर टनकपुर के गेंडाखाली और चिलियाघोल में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें यहां रह रहे अनुसूचित जाति के परिवारों को कंबल वितरित किए गए।
भाजपा नेता नरेश सकारी, राकेश कोहली, महिला आयोग की सदस्य एंव जिला पंचायत सदस्य किरण देवी के नेतृत्व में कम्बल वितरण किये गये । जिसमें खटीमा से प्रवीण कोहली, महेश कोहली का विशेष सहयोग रहा। भाजपा नेता नरेश सकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का जन्मदिन इस वर्ष बेहद सादगी से मनाया गया है । जिसका कारण राज्य में जगह-जगह आपदा बाढ़ की घटनाओं का होना है । प्रदेश के मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की सभी लोग कामना करते हैं और आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में राज्य उत्तरोत्तर तरक्की करें।
इस दौरान खटीमा से आये प्रवीण कोहली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में जो योजनाये चलाई जा रही है। उनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है । बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए साधन बनाये जा रहे हैं। किच्छा में इंडस्ट्रियल पार्क बनने जा रहा है । उसमे बहुत बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज आने जा रही है। जिसमें लगभग 73000 नए रोजगार मिलेंगे। ऐसे ही पर्यटन के क्षेत्र में सरकार काम कर रही है । आज सड़के बेहतर हुई है, यातायात सुगम हुआ है, टनकपुर से कई ट्रेन नई चली है, जिसमें दिल्ली और देहरादून से कनेक्टिविटी सीधे हुई है , इसी तरह बसें भी चल रही है। टनकपुर में आईएसबीटी बन रहा है। मानसखंड सड़क परियोजना में चंपावत के कई तीर्थ जोड़े जाएंगे, पूर्णागिरि के लिए रोपवे का निर्माण होने जा रहा है , ऐसे तमाम कार्य हैं जो मुख्यमंत्री के द्वारा चंपावत जनपद में किया जा रहे हैं ।
उन्होंनें कहा आने वाले समय में चंपावत जनपद राज्य के अग्रणी जनपदों में शामिल होगा इस अवसर पर मनोज कुमार, दीपक कुमार, विमला देवी, पार्वती देवी भुवनधर आदि मौजूद रहे ।