भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के शुभ अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलो का हुआ समापन, प्रतिभागियो को पुरुस्कृत व गणमान्य लोगों को किया गया सम्मानित।

खबर शेयर करें -

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के शुभ अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलो का हुआ समापन, प्रतिभागियो को पुरुस्कृत व गणमान्य लोगों को किया गया सम्मानित।

टनकपुर (चम्पावत)। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में भारत रत्न पं गोविन्द बल्लभ पंत जयंती के अवसर पर 9 और 10 सितंबर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ बॉक्सिंग और एथलेटिक्स मे प्रतियोगिताएं कराई गई।

मंगलवार को आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार आशीष सिंह गुसाई, जिला क्रीडा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, कार्यक्रम के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, सचिव धनंजय गुप्ता, संरक्षक डॉ देवी दत्त जोशी, रोहताश अग्रवाल, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, ललित मोहन कुंवर, लक्ष्मण सिंह पाटनी, शिवराज सिंह कठायत, गौरव खोलिया, रचित बल्दिया, सीएस खोलिया, पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी, नेहा, पुष्पा भट्ट , भुवन जोशी, सूरज पांडे, भानु अग्रवाल, कल्पना, ममता बिष्ट, योगेश चंद ,नवीन, चिकित्सा विभाग से सुरेश पांडे, मुकेश गढ़कोटी, हरीश सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 44-46kg में प्रथम स्थान संजना और द्वितीय निशा ने प्राप्त किया। बालक 40-42kg भार वर्ग में प्रथम स्थान हर्षित और द्वितीय स्थान हर्ष ने प्राप्त किया। बालिका 44-46 वर्ग में प्रथम स्थान बबीता और द्वितीय स्थान ईशा ने प्राप्त किया। बालक 40-42kg वर्ग में प्रथम स्थान सागर द्वितीय स्थान हिमांशु ने प्राप्त किया।

एथलेटिक्स में तीन किलोमीटर ओपन बालक वर्ग में प्रथम स्थान ललित सिंह, द्वितीय पवन जायसवाल, तृतीय स्थान सुंदर सिंह और बालिकाओं में प्रथम स्थान मनीषा द्वितीय स्थान रेखा तृतीय स्थान हिमांशी ने प्राप्त किया। 100 मी बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंकित नाथ, द्वितीय स्थान योगेश राणा, तृतीय स्थान सूरज और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय स्थान निर्मला, तृतीय स्थान हिमांशी ने प्राप्त किया।

800 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान योगेश राणा, द्वितीय स्थान रविंद्र अधिकारी, तृतीय स्थान अंकित नाथ और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मनीषा, द्वितीय स्थान रेखा, तृतीय स्थान निर्मला ने प्राप्त किया।

इन सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार और मिष्ठान वितरण के पश्चात् प्रतियोगिता का समापन किया गया।

Breaking News

You cannot copy content of this page