टनकपुर में भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का किया गया वर्णन, आनंद से झूमे श्रद्धालु।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का किया गया वर्णन, आनंद से झूमे श्रद्धालु।

टनकपुर (चम्पावत)। नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव के अंतर्गत रामलीला मैदान में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास पलक किशोरी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का रसपान कराया। उन्होंने श्रीकृष्ण-बलराम की गुरुकुल शिक्षा तथा सुदामा से उनकी अटूट मित्रता की कथा सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

कथा व्यास पलक किशोरी ने श्रीकृष्ण-बलराम की गुरुकुल शिक्षा और सुदामा से उनकी मित्रता का प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भागवत कथा का श्रवण जन्म-जन्मांतर के पापों का नाश करता है और जीवन को धर्ममय बनाता है।पलक किशोरी ने अपने प्रवचन में बताया कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सुख-शांति का मार्ग प्रशस्त होता है। कथा के अंत में भगवान श्रीभागवत की भव्य आरती संपन्न हुई, जिसके पश्चात् श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर कथा पंडाल में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को मिष्ठान्न वितरण भी किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मेला संचालक हरीश भट्ट मौजूद रहे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी माता बिशना देवी, बहन नंदी देवी, लक्ष्मण क्षेत्री, मुख्यमंत्री कैंप के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, राजपाल सिंह चौहान, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, राहुल देऊपा, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की ओर से शशांक पाण्डे एवं बृजेश जोशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Breaking News

You cannot copy content of this page