मां पूर्णागिरि मेले के पहले दिन वाहनों का लगा भारी जाम, घंटो रास्ते मे फसे रहे श्रद्धालु , जाम खोलने में पुलिस के छूटे पसीने।

खबर शेयर करें -

मां पूर्णागिरि मेले के पहले दिन वाहनों का लगा भारी जाम, घंटो रास्ते मे फसे रहे श्रद्धालु , जाम खोलने में पुलिस के छूटे पसीने।

टनकपुर ( चम्पावत ) उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में मेले के पहले दिन वाहनों का भारी जाम देखने कों मिला। पूर्णागिरि धाम में हज़ारो की संख्या मे श्रद्धालु, रेल, रोडवेज बस एवं अपने निजी वाहनों व टेक्सी वाहनों से पूर्णागिरि धाम पहुंच रहे है, इसी के चलते शनिवार दोपहर बाद से ही पूर्णागिरि मार्ग मे पड़ने वाले वाहन पार्किंग स्थल वाहनों से भर गए। जिसके चलते आज मेला शुभारंभ के पहले दिन ही टनकपुर से लेकर भैरव मंदिर तक वाहनों का घंटो तक जाम लग रहा। जिस से पूर्णागिरि दर्शन करने आ रहे श्रद्धांलुओं और टेक्सी चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जाम मे फसे श्रद्धांलुओं व टेक्सी वाहन व निजी वाहनों को जाम मुक्त करने मे तैनात पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए, पुलिस प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किए जाने के बाद देर शाम तक जाम को खोलने में सफलता पाई गई इसके बाद पूर्णागिरि श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है शनिवार कों मेला उद्घाटन के दौरान सीएम के कार्यक्रम से पूर्व वाहनों कों अलग अलग जगहों पर रोक दिया गया था, मेला उद्घाटन के बाद सीएम का काफिला रवाना होनें के बाद रोके गये वाहनों कों छोड़ने के बाद टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में जाम का झाम देखने कों मिला, जिसे खोलने में पुलिस के पसीने छूट गये। वहीं घंटो जाम में फंसे तीर्थयात्रियों कों भारी फजीहत का सामना करना पड़ा।

Breaking News

You cannot copy content of this page