सावन के चौथे सोमवार को तमाम शिवभक्तो ने पवित्र शारदा नदी से जल लेकर कलश के साथ निकाली कांवर यात्रा।
टनकपुर (चम्पावत)। पवित्र श्रावण मास समापन की ओर है। सावन के चौथे व आखिरी सोमवार को तमाम भक्तो ने पवित्र शारदा नदी से जल लेकर कांवर यात्रा निकाली। इसके अलावा महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ चकरपुर के वनखंडी महादेव मंदिर के लिए प्रस्थान किया, जहाँ सभी भक्त महादेव का जलाभिषेक करेंगे।