भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने 03.90 ग्राम स्मैक बरामद कर नेपाल मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार।
बनबसा (चम्पावत)। एसएसबी नें भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा में सघन चैकिंग अभियान के दौरान एक नेपाल मूल के तस्कर के कब्जे से 03.90 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया। इस आशय की जानकारी एसएसबी से जारी प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त हुई।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट 57 वाहिनी SSB के निर्देशन में सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएसबी ने एक और सफलता हासिल की है। एसएसबी की टीम नें सूचना के आधार पर अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर विशेष जांच अभियान के दौरान भारत से नेपाल की ओर जा रहें 29 वर्षीय पवन बोहरा निवासी ग्राम- भिमदत्त जिला- कंचनपुर, नेपाल के कब्जे से 03.90 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। वैधानिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह मादक पदार्थ झनकट (खटीमा) से खरीदकर नेपाल ले जा रहा था। एसएसबी टीम का नेतृत्व मुख्य आरक्षी अविनेश कुमार सिंह ने किया एवं उनके साथ आरक्षी आशा कुमारी आदि मौजूद रहे।