जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के निर्देश पर अधिकार मित्रो ने नगर के एक निजी स्कूल मे नशा मुक्त अभियान और बनबसा मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।

खबर शेयर करें -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के निर्देश पर अधिकार मित्रो ने नगर के एक निजी स्कूल मे नशा मुक्त अभियान और बनबसा मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।

टनकपुर /बनबसा। शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के सचिव भवदीप रावते सिविल जज सीनियर डिवीजन के निर्देशानुसार टनकपुर के एक निजी स्कूल में प्रधानाध्यापिका आभा चंद की अध्यक्षता मे अधिकार मित्र अजय गुरुरानी, किरन गहतोड़ी, राधिका अधिकारी, हरीश गौड़ व बबीता पुनेठा द्वारा साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को अधिकार मित्र अजय गुरुरानी द्वारा श्रेष्ठ विद्यार्थियों में पांच अहम गुणों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वरूप और कार्यों की जानकारी दी। अधिकार मित्र किरन गहतोड़ी द्वारा सड़क सुरक्षा, नशे के खिलाफ अभियान नशे से दूर रहने की और राधिका अधिकारी द्वारा गुड टच बैंड टच , नशा मुक्त उत्तराखंड , बबीता पुनेठा द्वारा बच्चों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बाल श्रम के बारे में भी विधिक जानकारी दी गई , हरीश गौड़ द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया । शिविर के पश्चात विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के साथ वृक्षारोपण किया गया जिसमें नीम , नींबू , जामुन व तेजपत्ता के पौधों के साथ विद्यालय के स्टाफ व बच्चों ने भी वृक्षारोपण किया।

इसके पश्चात बनबसा थाने से पाटनी तिराहे तक बनबसा पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा से सम्बंधित जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें दोपहिया वाहन चालको को हैल्मेट का उपयोग आवश्यक रूप में करने, डबल हैल्मेट, तेज गति पर नियंत्रण रखने के लिए और क्रासिंग पर विशेष सावधानी बरतने के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में बनबसा पुलिस और अधिकार मित्र सोनी सिंह अजय गुरूरानी, किरन गहतोड़ी, राधिका अधिकारी, हरीश गौड़, बबीता पुनेठा, सोनी जहां , रीता कन्नौजिया, प्रियंका पचौली आदि उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page