जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के निर्देश पर ठाकुर श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कालेज में लगाया गया जागरूकता शिविर।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को सचिव जिला प्राधिकरण चम्पावत के दिशा निर्देश पर अधिकार मित्रों नें संयुक्त रूप से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ठाकुर श्याम सिंह रावत, जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर मे लगाया। जिसमे पीएलबी बिजेंद्र अग्रवाल द्वारा छात्रों को मौलिक अधिकार, उनको प्राप्त स्वतंत्रता, बाल श्रम का विरोध, बाल विवाह का विरोध, मानवाधिकार की जानकारी, रोड एक्सीडेंड होने पर घायल को तत्काल चिकित्सा उपचार, पशुओं के घायल व मौत होने पर मिलने वाले मुवावजो के बारे मे अवगत कराया। पीएलबी अर्चना लोहनी द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन, विभिन्न प्रकार के टीकाकरण, महिला उत्पीड़न के बारे मे जानकारी दी। वहीं पीएलबी किरन गहतोड़ी नें बच्चों में नशे की प्रवृति फैलने और नशा मुक्ति केन्द्रो द्वारा उसके रोकथाम के उपाय की जानकारी दी। कालेज के छात्रों को सामाजिक बुराई नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया, एवं नालसा सांग सुनाकर जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य आरएस राजपूत, अध्यापक शशांक मिश्र, राजनाथ, अध्यापिका निर्मला मौर्या सहित तमाम स्टॉफ नें अपना सहयोग प्रदान किया।