टनकपुर /बनबसा – उच्च न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर न्यायालय परिसर और नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
टनकपुर (चम्पावत)। उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के दिशा निर्देश पर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के अलावा न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रो, न्यायालय के कर्मचारियो, पुलिस विभाग के कर्मचारियों, फायर कर्मियों व अधिकार मित्रो ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी एवं न्यायालय के पेशकार विजय बहादुर वर्मा के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में स्वच्छता की शपथ ली गयी। उसके पश्चात् न्यायालय से रोडवेज स्टेशन तक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान टनकपुर के अधिकार मित्र अजय गुरूरानी , किरन गहतोड़ी, सोनी सिंह, किरन जोशी, राधिका अधिकारी, ऋतु महर, प्रियंका पचौली, रीता कन्नौजिया, इजहार अली , शमशाद बानो, बबीता पुनेठा, प्रकाश आर्या, बिजेंद्र अग्रवाल , अमित कुमार सहित अन्य अधिकार मित्र व प्रो-बोनो प्रीती के अलावा नगरपालिका कर्मचारी, पर्यावरण मित्र , फायर सर्विस के जवान व न्यायालय के राजन राणा , बीना सिरोला सहित अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
————————————————-
बनबसा नगर पंचायत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के निर्देशों के तहत संयुक्त रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान।
बनबसा (चम्पावत)। रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नगर नगर पंचायत बनबसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के साथ संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारम्भ अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेखा देवी के द्वारा स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान कार्यालय के एम.आर.एफ. सेन्टर में रखे सूखे कूड़े को व्यवस्थित ढंग से रखा गया तथा अलग-अलग चैम्बर में रखे कूड़े को पूर्ण रूप से सेग्रीगेट किया गया तथा कार्यालय परिसर की पूर्ण रूप से सफाई की गई। इसके पश्चात कार्यालय के आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत एवं नगर पंचायत बनबसा द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने हेतु जन-जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत बनबसा की अध्यक्ष रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र, नगर पंचायत बनबसा कार्यालय कर्मचारी भूपेन्द्र तिवारी, पंकज चौड़ाकोटी, जगदीश जोशी, योगेश बेलवाल, नीतू पन्त, कुसुम देउपा, पैरा लिगल वॉलिन्टीयर अर्जुन सिंह, प्रकाश चन्द्र, हरिप्रिया जोशी, दीपा देवी, पूजा शर्मा, पर्यावरण सुपरवाईजर ओमपाल, प्रमोद रत्नाकर के साथ-साथ समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।