शासन प्रशासन के निर्देश पर गुरु रविदास जयंती व आगामी माँ पूर्णागिरि मेले को लेकर बनबसा में चेयरमेन रेखा देवी के नेतृत्व में नगर पंचायत बनबसा नें चलाया वृहद स्वच्छता अभियान।

खबर शेयर करें -

शासन प्रशासन के निर्देश पर गुरु रविदास जयंती व आगामी माँ पूर्णागिरि मेले को लेकर बनबसा में चेयरमेन रेखा देवी के नेतृत्व में नगर पंचायत बनबसा नें चलाया वृहद स्वच्छता अभियान।

बनबसा (चम्पावत)। गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बनबसा में नगर पंचायत नें चेयरमेन रेखा देवी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस आशय की जानकारी बनबसा नगर पंचायत से बुधवार की शाम प्राप्त हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन के निर्देश पर बनबसा नगर पंचायत नें अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व में गुरु रविदास जयंती व आगामी पूर्णागिरि मेले को लेकर नगर के मीना बाजार वन चौकी से एन.एच.पी.सी. रोड पर वृहद सफाई अभियान चलाया ।

स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पंचायत बनबसा की अध्यक्ष रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी, सभासद मोहन सिंह, कमल गुप्ता, काजल रत्नाकर, लक्ष्मी कश्यप, मनोज कश्यप, पूर्व सभासद पंकज भट्ट के अलावा कार्यालय कर्मी भूपेन्द्र तिवारी, जगदीश जोशी, गिरीश कापड़ी, नीतू पन्त, कुसुम देउपा, विनोद चन्द एव पर्यावरण पर्यवेक्षक योगेश बेलवाल, ओमपाल, प्रमोद के के अलावा समस्त पर्यावरण मित्रों द्वारा स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया।

Breaking News

You cannot copy content of this page