मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के निर्देश पर वन विभाग नें ग्राम पंचायत सैलानीगोठ में तीस बंदरों को पिंजरे में किया कैद, ग्रामीणों नें मुख्यमंत्री का जताया आभार।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के निर्देश पर वन विभाग नें ग्राम पंचायत सैलानीगोठ में तीस बंदरों को पिंजरे में किया कैद, ग्रामीणों नें मुख्यमंत्री का जताया आभार।

टनकपुर (चम्पावत)। क्षेत्र में बंदरो का आतंक थमने का नाम नहीं लें राहा है, जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम लोग परेशान है। जिसका संज्ञान लेकर सीएम कैम्प कार्यालय के निर्देश पर सैलानीगोठ में वन विभाग द्वारा गुरूवार को बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। देर शाम तक वन विभाग नें 30 बंदरों को पिंजरे में कैद किया है। जिन्हें दूरस्थ जंगलो में छोड़ा गया । इस आशय की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि हरीश प्रसाद से प्राप्त हुई।

हरीश प्रसाद नें बताया आज गुरूवार को निवर्तमान ग्राम प्रधान रमिला आर्या के द्वारा मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर में ग्राम पंचायत सैलानीगोठ में बंदरो के आतंक की जानकारी दी गयीं। जिसका संज्ञान लेते हुए कैम्प कार्यालय के शशांक पाण्डेय ने तुरंत संज्ञान लें वन विभाग को अवगत कराया। वन विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही शुरू करते हुए आज लगभग 30 बन्दरो को पिंजड़े में कैद कर जंगलो में छोड़ा गया। इसके लिए ग्रामीणों नें सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी, सीएम कैम्प कार्यालय और वन विभाग का आभार व्यक्त किया।

Breaking News

You cannot copy content of this page