जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में नाबालिग विवाह न काराये जाने की दिलाई गयीं शपथ।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर मनिहार गोठ के वार्ड नाo 8 क्षेत्र में पीoएलoवीo इजहार अली और शमशाद बानो द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 18 साल से कम के बच्चों के माता पिता एवं उनके संरक्षकों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई, और साथ ही 14 दिसंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार एवं प्रसार कर लोगों को विधिक जानकारी दी गयीं तथा पंपलेट वितरित किए गए।