जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पीएलवी अधिकार मित्रों नें कोतवाली टनकपुर और स्कूलों में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के बारे में चलाया अभियान।
टनकपुर (चम्पावत) बुधवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के निर्देशानुसार नगरपालिका प्राथमिक विद्यालय और कोतवाली टनकपुर मे पीएलवी अधिकार मित्र विजेंद्र अग्रवाल और किरन गहतोड़ी नें अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
वहीं मंगलवार को नगरपालिका प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंनें भिक्षा वृत्ति पर रोकथाम, बाल श्रम क़ानून जानकारी, बाल अपराध, बच्चों मे नशे की प्रवृति और बाल विवाह के बारे में जानकारी देकर कुरीतियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया। उन्होंनें कहा प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार है, और उनके मौलिक अधिकार सुरक्षित रहें। उन्होंनें इन तमाम विषयो के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी देकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापको का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। इसके अलावा उन्होंनें महात्मा गाँधी प्राथमिक विद्यालय और राजकीय बालिका इंटर कालेज टनकपुर में भी जागरूकता शिविर का आयोजन किया।