जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अधिकार मित्रो ने एक सरकारी व एक निजी स्कूल मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर किया पौध रोपण।
टनकपुर / बनबसा (चम्पावत)। गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के सचिव भवदीप रावते सिविल जज सीनियर डिवीजन के निर्देशानुसार प्लान आफ ऐक्शन माह जुलाई के अंतर्गत अधिकार मित्र अजय गुरूरानी, किरन गहतोड़ी, राधिका अधिकारी, हरीश गौड़, बबीता पुनेठा,सोनी सिंह, सोनी जहां, रीता कन्नौजिया, प्रियंका पचौली, आदि ने टनकपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गैंडाखाली और बनबसा के एक निजी स्कूल मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें सभी अधिकार मित्रों ने पाक्सो एक्ट , साइबर सुरक्षा , सड़क सुरक्षा, यातायात सुरक्षा , बाल श्रम , श्रम विभाग द्वारा पोषित योजनाओं , जेनैरिक दवाओं के इस्तेमाल व नालसा के टौल फ्री नम्बर 15100 तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस हैल्प लाइन 112 की सहायता प्राप्त करने हेतु विधिक जानकारी देकर उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरूक किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। जिसमें नीम , तेज पत्ता नींबू व आंवला के पौधे रोपित किए।