जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर “ड्रग्स मुक्ति जागरूकता अभियान” के तहत सिविल जज प्रियांशी नागरकोटी के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गो में रैली निकालकर चलाया गया जागरूकता अभियान।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार साक्षरता एवं विधिक जागरूकता के क्रम में सिविल जज प्रियांशी नागरकोटी के नेतृत्व में ड्रग्स मुक्ति जागरूकता अभियान रैली के माध्यम से चलाया गया। रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टेंड, टैक्सी स्टेंड रोड, कोतवाली रोड, तहसील रोड होते हुए न्यायालय टनकपुर तक निकाली गई। रैली में समस्त पीएलवी, प्रो बोनो पीएलवी ने नारे लगाते हुए जन जागरूकता अभियान के माध्यम से ड्रग्स मुक्ति अभियान के तहत नशे को छोड़ने का संकल्प लिया।
इस दौरान पीएलवी अर्जुन सिंह, बिजेंद्र अग्रवाल, इजहार अली, हरीश चंद गौड, प्रकाश सिंह, अमित, दीपा देवी, सोनी सिंह, किरन गहतोड़ी, बबीता पुनेठा, किरन जोशी, रीता कनौजिया, सोनी जहां, राधिका अधिकारी , शमशाद बानो, हरिप्रिया जोशी, पूजा जोशी, अर्चना लोहनी, प्रियंका पंचोली, ऋतु महर के अलावा प्रो बोनो पीएलवी रूमाना परवीन, देव सिंह, सुनीता टम्टा, स्वाति, एलिस, आशीष, श्वेता पांडे, पूजा चौसाली, प्रीति, नीमा देवी, नीतू, प्रमिला गौड, मीना देवी, भागीरथी बोहरा, मुन्नी जोशी, कमलेश , मंजू पंत, सुमन जोशी उपस्थित रहे।