संयुक्त अभियान – जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत बनबसा ने ईओ दीपक चंद्र बुढलाकोटी के नेतृत्व में पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से चलाया आवारा गौ वंशीयो कों गौशाला पहुंचाने का संयुक्त अभियान, 10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौशाला, 35 कों पहले ही भेजा जा चुका हैं गौसदन।
बनबसा (चम्पावत)। जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर पंचायत व पशु चिकित्सा विभाग एक बार फिर से हरकत में आया हैं। संयुक्त अभियान के तहत बनबसा से गुरूवार कों 10 आवारा गौवंशियों कों पकडकर टनकपुर के कालाझाला गौशाला में भेजा गया हैं। इस आशय की जानकारी ईओ दीपक चंद्र से प्राप्त हुई।
अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बनबसा ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर बनबसा में विचरण कर रहे आवारा गौवंशियों के पकड़ने का आज पशु चिकित्सा विभाग के साथ अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान के पहले दिन दस गौवंशियों कों पकड़कर टनकपुर की गौशाला में भेजा गया हैं।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ फरहीन ताहिर, सभासद मोनू ठाकुर, फार्मेसी अधिकारी किशन चंद, पशुधन सहायक बहादुर सिंह, सुपरवाइजर प्रमोद रत्नाकर, पर्यावरण मित्र नरेश विश्वकर्मा, होरी लाल, राजपाल,रजनीश, विजय पाल, महेन्द्रपाल, नीरज, पर्यावरण पर्यवेक्षक योगेश वेलवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।