कारगिल विजय दिवस पर दयानंद इंटर कॉलेज में शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

खबर शेयर करें -

कारगिल विजय दिवस पर दयानंद इंटर कॉलेज में शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दयानंद इंटर कॉलेज में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया । 26 जुलाई “कारगिल विजय दिवस” के रूप में मनाया जाता है। कारगिल विजय दिवस एक युद्ध में मिली जीत का जश्न ही नहीं है बल्कि यहां हमारे सैनिकों के मिले अदम्य, साहस, दृढ़ संकल्प निस्वार्थ बलिदान को याद करने का दिन है। कारगिल विजय दिवस पर विद्यालय में बच्चों के द्वारा कविताएं, भाषण , नृत्य आदि विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या माहेश्वरी पांडे के द्वारा भी शहीदों को नमन किया गया। शहीदों के द्वारा अपने देश के लिए किये गए बलिदानों, कर्तव्यों से परिचित करवाया गया । विद्यालय के प्रबंधक डाॅ. मनुश्रवा आर्य ने भी बच्चों को कारगिल विजय दिवस के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page