नगर पालिका पर गुस्सा – नगर क्षेत्र में मेला सम्बंधित अव्यवस्थाओं पर सभासद अपनी ही नगर पालिका से नाखुश, सभासदों नें चेयरमेन कों सम्बोधित पत्र भेजकर जताई नाराजगी।

खबर शेयर करें -

नगर पालिका पर गुस्सा – नगर क्षेत्र में मेला सम्बंधित अव्यवस्थाओं पर सभासद अपनी ही नगर पालिका से नाखुश, सभासदों नें चेयरमेन, ईओ कों सम्बोधित पत्र भेजकर जताई नाराजगी।

टनकपुर ( चम्पावत)। उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेलें का 15 मार्च कों विधिवत शुभारम्भ हो गया है। जिसमें दूर दराज से प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री मां पूर्णागिरि दरबार में दर्शन कों पहुँच रहे है। मेला शुरू हुए आज चौथा दिन हो गया है, लेकिन मेले के प्रथम पढ़ाव टनकपुर में व्यस्थाएं पटरी पर आने का नाम नहीं लें रहीं है। जिससे स्थानीय लोगों के अलावा टनकपुर नगर पालिका के सभासदों नें भी नाराजगी जतानी शुरू कर दी है। उन्होंनें कहा मेला सम्बन्धी बीस प्रस्ताव पास होनें के बावजूद अभी उन पर अमल नहीं किया जा रहा है, जो वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।

चेयरमेन विपिन वर्मा व ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी कों सम्बोधित पत्र में सभासदों नें कहा मेला शुरू होनें के बाद भारी संख्या में तीर्थयात्री यहाँ पहुँच रहें है, लेकिन नगर पालिका स्तर पर उनकी सुविधाओं कों लेकर कोई भी व्यवस्था अभी तक सामने नहीं दिखाई दे रहीं है, जो वास्तव में विचारणीय है। उन्होंनें बताया मेला कमेटी द्वारा बीस प्रस्ताव पास किये गये, लेकिन उन पर भी कोई गौर नहीं किया जा रहा है। सभासदों नें कहा नगर पालिका कों अपनी गरिमा के अनुरूप मेला व्यवस्थाओं कों सुदृढ़ करना चाहिए, अभी तक व्यवस्थाएं बहाल न होने पर उन्होंनें बेहद नाराजगी जताई है।

चेयरमेन, ईओ कों सम्बोधित पत्र में सभासद वकील अहमद, दिलदार अली, बबीता वर्मा, चर्चित शर्मा और सभासद सब्या बाल्मीकि के हस्ताक्षर है।

Breaking News

You cannot copy content of this page