“आयुर्वेद दिवस” के अवसर पर माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में किया पौध रोपण।
टनकपुर (चम्पावत)। “आयुर्वेद दिवस” के अवसर पर अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में स्टॉफ के साथ संयुक्त रूप से औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस दौरान माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की सुनीता सक्सेना, आशा देवी, मंजू देवी, हीरा कली देवी, सुनीता देवी, खीमादेवी, पुष्पलता, देवकली, अनिल कुमार के अलावा डॉ विनोद कुमार, फार्मेसिस्ट महेश चंद्र जोशी, अंकित शुक्ला, विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।