जियें पहाड़ सिटीजन समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा कर्मचारी कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बेटी दिवस के अवसर में किया गया कार्यक्रम आयोजित।

खबर शेयर करें -

जियें पहाड़ सिटीजन समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा कर्मचारी कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बेटी दिवस के अवसर में किया गया कार्यक्रम आयोजित।

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार बेटी दिवस के अवसर पर जियें पहाड़ सिटीजन समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा कर्मचारी कॉलोनी की आंगनबाड़ी केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड की बालिकाओं द्वारा केक काटकर व मिष्ठान वितरण कर धूमधाम से बेटी दिवस मनाया गया।

जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया जल्द ही समिति द्वारा एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें जिन लड़कियों की पढ़ाई छुट गई है उनको समिति द्वारा पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा समिति द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का जल्द शुभारंभ किया जाएगा

कार्यक्रम में गीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती वार्ड नंबर 6, चन्द्रा तड़ागी कार्यकत्री वार्ड नंबर 7, सावित्री देवी, अंकिता जोशी , अनिता भट्ट, रेखा रौतेला, सपना पाटनी, शीला देवी,राशी धानिक,आरूषी कन्याल, मिस्टी, माही, कंचन, गरीमा, नित्या, दिव्यांशी, रूही, निकिता, मानवी, लवी, ईशिका, वशिंका, चारू, अन्नु आदि लोग उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page