अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय टनकपुर में प्रशासनिक अधिकारी को सौपा।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के दिव्यांगों नें अतिकुर्रहमान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित दस सूत्रीय मांग पत्र सीएम कैम्प कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान को सौंपा। जिसमें दिव्यागों की तमाम जटिल समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को भेजे गये ज्ञापन में विकलांग पेंशन 1500 से बढ़ाकर 5000 रु महीना किये जानें, परिवार के दिव्यांग मुखिया को अन्तयोदय राशन कार्ड मुहैया कराये जानें, दिव्यागो को आवास की सुविधा उपलब्ध कराये जाने, शीतकाल में गर्म कपड़े व व कंबल उपलब्ध कराये जाने, दिव्यांग मुखिया के बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई कराये जाने, रोजगार हेतु दिव्यांग जनों को बगैर ब्याज के ऋण उपलब्ध कराये जानें, शिक्षित दिव्यांगजनो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सरकारी विभागो में पद सृजित किये जानें, दिव्यांग ई रिक्शा चालकों के टैक्स माफ़ किये जाने, दिव्यांगजनो के बिजली बिलों में रेट कम किये जानें, अस्वस्थ दिव्यांगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जानें और 20 प्रतिशत दिव्यांगों को भी पेंशन दिए जानें की क़वायद शुरू किये जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में अतिकुर्रहमान, इरशाद अहमद, अकरम अली, अबरार हुसैन, राकेश राय, शाहिदा, अब्दुल हसन, अकबर हुसैन, मो नाजिर, रुबीना, कुंवर सेन, कपिल, अमजद, समीर सहित लगभग तीन दर्जन दिव्यांगों के हस्ताक्षर मौजूद है।