अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर टनकपुर के सैलानीगोठ इंटर कालेज में किया गया गोष्ठी का आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को ग्राम पंचायत सैलानीगोठ में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राजकीय इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अधिकार मित्र अजय गुरुरानी, सोनी , इजहार अली एवं शमशाद बानू द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार, साइबर क्राइम, भारत के संविधान में अधिकारों और कर्तव्यों तथा एचआईवी एड्स जैसी भयावह बीमारी की रोकथाम व उसके उत्पन्न होने के कारणों की जानकारी दी गई।
इसके अलावा 26 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय संविधान दिवस पर विद्यालय में करायी गयीं संविधान दिवस पर निबंध प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये छात्र छात्राओ को अजय गुरूरानी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य द्वारा टीम का आभार व्यक्त किया।