अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जगह जगह साक्षरता शिविर के माध्यम से दी गयीं विधिक जानकारी।

खबर शेयर करें -

अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जगह जगह साक्षरता शिविर के माध्यम से दी गयीं विधिक जानकारी।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला जज /सचिव भवदीप रावते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के दिशा निर्देश पर मजदूर अड्डे मे साक्षरता एवं विधिक जागरूकता का शिविर का आयोजन कर भवन निर्माण के कार्य में कार्यरत मजदूरों के मध्य अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को दो चरणों में मनाया गया। पहले चरण में सुबह 7:00 बजे से लेकर 8:30 बजे तक लेबरअड्डे पर उपस्थित मजदूरों के मध्य मनाते हुए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनके अधिकार, सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं, श्रम विभाग में पंजीकरण, मजदूरों को मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं दुर्घटना होने पर मिलने वाले मुआवजे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयीं। इसके अलावा श्रम विभाग से टूल किट, हेलमेट,ग्लव्स ड्रेस एवं अन्य सुविधा कैसे प्राप्त होगी इसके बारे में विधिक जानकारी दी गयीं।

दूसरे चरण में श्रम विभाग द्वारा आयोजित साक्षरता शिविर में श्रम प्रवर्तन कार्यालय में प्रतिभाग किया गया। वहीं निर्माणाधीन अंतराज्यीय बस टर्मिनल टनकपुर में कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर रामचंदर के साथ उनके अधीन कार्यरत समस्त श्रमिकों के लिए एक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया, जिसमें उपस्थित श्रमिकों एवं कर्मचारियों को श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं , श्रमिकों के अधिकारों तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीकरण की प्रक्रिया , पंजीकरण से लाभ की विधिक जानकारी देकर जागरूक किया, तथा नशे से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य और परिवार के उत्तम भविष्य के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान अधिकार मित्र अजय गुरूरानी, सोनी सिंह, सोनी जहां, राधिका अधिकारी, बिजेंद्र अग्रवाल, किरन जोशी, ऋतु महर, शमशाद बानो, इजहार अली , रीता कन्नौजिया, प्रियंका पचौली, बबीता पुनेठा आदि मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page