कलश यात्रा – महाशिवरात्रि के अवसर पर देवभूमि रामलीला समिति छीनीगोठ ने निकाली भव्य कलश यात्रा, आज से शुरू होगा रामलीला मंचन।

खबर शेयर करें -

महाशिवरात्रि के अवसर पर देवभूमि रामलीला समिति छीनीगोठ ने निकाली भव्य कलश यात्रा, आज से शुरू होगा रामलीला मंचन।

टनकपुर (चंपावत) । देवभूमि रामलीला समिति छीनीगोठ ने शिवरात्रि के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा टनकपुर के प्रसिद्ध शारदा घाट से शुरू होकर छीनीगोठ स्थित शिव मंदिर तक पहुंची, जहाँ पर जलाभिषेक किया गया। कलश यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ जल से भरे कलश लेकर यात्रा में भाग लिया।

यह यात्रा देवभूमि के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को दर्शाती है, और शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले अन्य धार्मिक आयोजनों की शुरुआत का प्रतीक है। इस आयोजन के साथ ही रामलीला मंचन का भी आयोजन आज शाम से किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को मंचित किया जाएगा।

कलश यात्रा में समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, उपाध्यक्ष हरीश जोशी, सचिव मुकेश जोशी, अम्बा दत्त पंत, मीडिया प्रभारी सुनील नरियाल, नवीन भट्ट, निवर्तमान ग्राम प्रधान पूजा जोशी, पूनम चंद, कुसुम चंद, दीपा बगोली, ममता भट्ट, पूजा भट्ट, हीरा देवी, मनीषा भट्ट, मनीषा तिवारी, मीना खर्कवाल, कविता जोशी, मुनी देवी, नेहा जोशी, अनीता जोशी, रेखा जुकरिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page