कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की टीम नें टनकपुर के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में किया पौध रोपण
टनकपुर (चम्पावत)। कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति नें टनकपुर और ग्राम पंचायत गैडाखाली नं 3 में पौध रोपण किया। समिति की अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया आज हमारी टीम द्वारा 25 वें शौर्य दिवस के अवसर पर 25 पौधों का रोपण कर कारगिल शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
पर्यावरण संरक्षण की टीम नें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” और “एक पेड़ धरती माँ के नाम” अभियान के तहत पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया।
पर्यावरण संरक्षण टीम की अध्यक्ष दीपा नें कहा आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मना रहा हैं। इस अवसर पर हमारी टीम नें टनकपुर और गैडाखाली में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया, और शहीदों की याद में पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार, अनुराधा यादव, अनीता तिवारी, पूजा अधिकारी, ऊषा देवी, महक, दुर्गा, अनु, तनु, यामिनी, यश, शिवम, विमला देवी, हरली देवी, शकुंतला देवी, कौशल्या देवी, रेखा देवी, सरस्वती देवी, सविता देवी, हेमा देवी, पुष्पा देवी, पार्वती देवी, द्रौपदी देवी, शांति देवी, हेमा देवी, विमला देवी, मुरलीधर, कमलेश कुमार प्रहरी, आनंद प्रकाश, संतोष सोनार आदि शामिल थे।