राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर टनकपुर के ग्राम पंचायत सैलानीगोठ में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर टनकपुर के राज़कीय इंटर कालेज सैलानी गोठ में पीएलवी अजय गुरूरानी एवं इजहार अली द्वारा राष्ट्रीय संविधान दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी पीएलवी अजय गुरुरानी से मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया छात्र छात्राओं को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत व विधिक जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार की वात्सल्य योजना तथा स्वजल परियोजना के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत शौचालय निर्माण हेतु आन लाइन आवेदन की विधिक जानकारी के साथ ही 14 दिसंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की विधिक जानकारी दी गई।वही साइबर ठगों द्वारा क्राइम के नए नए तरीके अपनाए जाने के बारे में विस्तार से बताया गया ।