गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में शारदा घाट में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।
टनकपुर (चम्पावत)। 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शारदा घाट में रविवार की शाम पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहाँ टीम ने नदी किनारे की गंदगी को साफ किया, ये अभियान प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा है। आज रविवार को 26 जनवरी के अवसर पर टीम नें विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया माँ पूर्णागिरि की चरण स्थली से होकर बहने वाली पवित्र शारदा नदी के तट पर तमाम लोगों द्वारा प्लास्टिक, कूड़ा कचरा, वस्त्र, चिप्स आदि के रैपर डालकर अनजाने में दूषित किये जाने का प्रयास किया जाता रहा है। घाट में फैली गंदगी से माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वाले भक्तो की आस्था पर ठेस पहुँचती है। जिसको साफ करने का उनकी टीम द्वारा संकल्प लिया गया है, जिसे प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा है। उन्होंनें कहा आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर टीम नें सुबह झंडा रोहण किया और शाम को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा अनुराधा यादव, महेश आर्या, सरस्वती देवी, गीता, मुकेश कुमार, महक, यामिनी, वैदिक ,गीतांजलि, यश सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
ग्राम पंचायत बूम रेंज वन विभाग और राजकीय इंटर कॉलेज सूखीढांग व सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस।
सूखीढांग। गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। रविवार की सुबह झंडारोहण करके रंगारंग कार्यक्रम किये गये। वन क्षेत्राधिकारी बूम गुलजार हुसैन के साथ साथ समस्त स्टाफ ने झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज सूखीढांग में उपस्थित रहे विवेकानंद आश्रम के स्वामी जी व प्रधानाचार्य की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम किए गए। सरस्वती शिशु मंदिर सुखीढांग में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम व मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। जगह-जगह गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस दौरान निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा जोशी, एडीओ अनिल जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ सिंह, नरेंद्र जोशी, प्रेम सिंह कनवाल, सतीश कलोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।