श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी पाठशाला नें कराये क्षेत्र के बच्चों के कार्यक्रम, मेधावी और विजयी बच्चों को किया गया पुरुस्कृत
टनकपुर (चम्पावत)। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मैन मार्केट टनकपुर में स्थित अपनी पाठशाला में जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें स्थानीय बच्चों ने कला प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें कला प्रतियोगिता के निर्णायक खटीमा से बाल कृष्ण थापा, नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक खटीमा से राकेश और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की निर्णायिका टनकपुर से शम्मी कोहली रही। जिसमें स्थानीय बच्चों नें अपने हुनर का जलवा बिखेरा। उत्कृष्ठ प्रस्तुति देने वाले बाल कलाकारों को पुरुस्कृत किया गया।
कला प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आरुष लोहनी, दूसरे स्थान में कृष्णा जोशी, तीसरे स्थान में हृदयांश, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहले स्थान में अक्षत सक्सेना, दूसरे स्थान में स्नेही पाल, तीसरे स्थान में नैतिक, जूनियर वर्ग डांस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अक्षिता, दूसरे स्थान में यामिनी और तीसरे स्थान पर समायरा नें कब्ज़ा जमाया। इसके अलावा सीनियर वर्ग डांस प्रतियोगिता में पहले स्थान में विजय कुमार, दूसरे स्थान में कृष्णा कुमार और तीसरे स्थान में तमन्ना राजपूत नें विजेता का ख़िताब जीता।
इस दौरान अपनी पाठशाला के प्रबंधक निखिल गोयल, डांस टीचर अनुज कुमार, कला के शिक्षक अमित शर्मा, योग की शिक्षिका किरण गहतोड़ी व शिक्षिका शैलजा गड़कोटी द्वारा महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
पहली बार अपनी पाठशाला संस्था द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रबंधक निखिल गोयल नें क्षेत्र की उपस्थित जनता के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।