नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य के 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ककराली गेट पर नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के रिशेप्सन सेन्टर में जन जागरूकता के उद्देश्य से प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

खबर शेयर करें -

नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य के 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ककराली गेट पर नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के रिशेप्सन सेन्टर में जन जागरूकता के उद्देश्य से प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य के 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ककराली गेट पर नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के रिशेप्सन सेन्टर में जन जागरूकता के उद्देश्य से एम०डी०एम० एजुकेशनल एकेडमी टनकपुर एवं मल्लिकार्जुन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल चम्पावत के छात्र- छात्राओं को चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें एम०डी०एम० स्कूल के 16 बच्चे एवं मल्लिकार्जुन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया, तथा उक्त दोनों स्कूलों के बच्चों, शिक्षक / शिक्षिकाओं को नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य की सफारी कराई गई।

इस अवसर पर बच्चों को नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य की जैव विविधता एवं उसमें पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों के बारे में जानकरी दी गयी। जंगल सफारी में सौरभ कलखुड़िया नेचर गाइड एवं अन्य स्थानीय वन्य जीव प्रेमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा डॉ० शालिनी जोशी एवं पूरन चन्द्र जोशी वनक्षेत्राधिकारी शारदा द्वारा नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य की स्थापना का महत्व एवं अभ्यारण्य अन्तर्गत रहने वाले विभिन्न वन्य जीव-जन्तुओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयीं ।

नन्धौर वन्य जीव अभारण्य के स्थापना समारोह में डॉ० शालिनी जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा, पूरन चन्द्र जोशी वनक्षेत्राधिकारी शारदा, मोहन राम आर्या उप वन क्षेत्राधिकारी, संतोष सिंह भण्डारी उप वन क्षेत्राधिकारी, महेश सिंह अधिकारी वन दरोगा एवं समस्त शारदा रेंज स्टाफ व एम०डी०एम० स्कूल के प्रबंधक धर्मेन्द्र चन्द, अध्यापक गौतम कोहली, मनीष राजपूत एवं मल्लिकार्जुन सीनियर सेकेण्डेरी एजुकेशनल एकेडमी चम्पावत के शिक्षक / शिक्षिकाये संजय मुरारी, पूजा भट्ट, कवीता पनगड़िया, हिमाशुं पाण्डे आदि उपस्थित रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page